ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपर्ह्रता की घर वापसी ,आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता से किया बालात्कार ,फरार आरोपी की पतासाजी जारी है ।

(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगांव- डोंगरगांव निवासी द्वारा थाना डोंगरगांव में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इनकी नाबालिग लड़की उम्र लगभग 17 साल 15 दिन की जो घर से मोबाईल बनाने जा रही हू कहकर घर से निकली थी जो शाम रात तक घर वापस नही आने पर शंका होने पर कि किसी अज्ञात आरोपी बिना बताये बहला फुसलाकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर थाना डोंगरगांव में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

डोंगरगांव थाना से मिली जानकारी अनुसार घटना की सम्पूर्ण जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को दी गई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे घटना की गंभीरता को देखते हुए एंव ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृता की सकुशल वापसी हेतु मुखबीर मामुर कर तकनीकी शाखा से लगातार सहायता लेकर पीड़िता एवं आरोपी की पतासाजी जारी रखा । मामले के विवेचना क्रम में उप निरी0 प्रदीप कंवर के नेतृत्व में अपर्ह्रता एंव आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना डोंगरगांव पुलिस टीम रवाना किया ।

जो आज दिनांक 04.07.2022 को आरोपी अपर्ह्रता के साथ कुमरदा मे है पता चलने पर पुलिस टीम रवाना हुआ जहा आरोपी द्वारा पुलिस की आने की सूचना मिलने पर वह कुमरदा मे पीड़िता को डोंगरगांव के लिए बस बैठाकर फरार हो गया । पीड़िता अपने माता पिता किे साथ थाना हाजिर आकर बतायी कि पीड़िता का परिचय विकास नेताम से हुआ था।

जो शादी का प्रलोभन देकर मुझे धोखे से बुलाकर वह अपने साथ कोकड़ी महाराष्ट्र ले गया और शादी का प्रलोभन देकर दो दिन तक शरीरिक संबंध बनाना बतायी है और शादी नही करूंगा कहकर मुझे छोड़कर बस बैठाकर फरार हो गया । मामले में आरोपी विकास नेताम फरार है । आरोपी का कृत्य धारा 363,366,376,376 (ढ), 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध पाया गया है । आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!