जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक चौकानें वाली ख़बर सामने आई है यहाँ शनिवार देर रात कुछ बदमाशों ने एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी , जानकारी के मुताबिक बदमाशो ने पति के माथे पर और पत्नी की कनपटी पर गोली मारी है , यह बताया जा रहा है कि पहले उन बदमाशो ने दारू के लिए पूछा , उस दौरान दोनों पति-पत्नी खाना खा रहे थे और फिर गोली मार दी , हत्या कर बदमाश वह से फरार हो गए । सूचना मिलते ही पुलिस रविवार को मौके पर पहुंची , मामला दोकड़ा चौकी क्षेत्र का है , और हत्यारो का अब तक कोई सुराग भी नही मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक दंपति संदीप पन्ना और उनकी पत्नी द्रौपदी जयमुंडा नवाटोली गांव के निवासी है , दोनों शनिवार रात करीब 10.30 बजे खाना खा रहे थे उसी वक्त तीन शख्श पैदल ही उनके घर पर आए और घर के अंदर घुस गए और देशी दारू मांगने लगे , जब संदीप ने कहा कि दारू नही है तो बदमाश उसे पकड़ कर घर से बाहर ले गए और माथे के ऊपर गोली मार दी , गोली लगते ही संदीप जमीन पर जा गिरा , गोली की आवाज सुनकर पत्नी भी बाहर आई तो उसे घसीटकर आंगन ले गए और उसकी कनपटी पर भी गोली मार दी , गोली लगने से पति – पत्नी दोनों की मौत हो गई ।
दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है फिलहाल हत्यारों को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं है पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई । पुलिस के मुताबिक वे भूमि विवाद और अवैध संबंधों के एंगल से भी मामले की जांच कर रहे हैं।