दुर्ग- दुर्ग के शिवनाथ नदी पर बने महमरा एनीकट में रविवार की सुबह 8 वीं क्लास में पढ़ने वाले 14 साल के लड़के की डूबने की खबर सामने आयी है। इस हादसे की सूचना मिलते ही दुर्ग प्रशासन की एसडीआरएफ की टीम और दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंच कर नदी में डूबे बच्चे का पता लगाने में लगे है। नदी में गोताखोर उस बच्चे की तलाश में लगे हैं । जानकारी अनुसार कई घंटों के बाद भी उस बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है ।
बताया जा रहा है कि तुषार साहू पिता भागवत साहू उम्र 14 वर्ष दुर्ग पंचशील नगर में रहता है जो अपने दो दोस्तों के साथ रविवार की सुबह करीब 9.30 बजे दुर्ग स्थित शिवनाथ नदी में बने एनीकट घूमने गया था । बरसात की वजह से शिवनाथ नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है । वही नदी का पानी महमरा एनीकट के ऊपर से बह रहा है ।
इन सब के बावजूद भी लोगो का वहां से लोगों का लगातार आना जाना लगा हुआ है । लापता बालक तुषार भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर एनीकट से पैदल पार कर दूसरे छोर पर जा रहा था । बालक बढ़े हुए पानी को देखते हुए एनीकट के किनारे – किनारे साइड पर चल रहा था । इसी दरमियान अचानक उसका पैर काई लगी वाली जगह पर पड़ गया । जिस कारण से वह अचानक फिसल गया और अपने आप को संभालने की हड़बड़ी में बहती नदी में जा गिरा । जिसके बाद वहा उसके दोस्तों ने उसको बचाने के लिए काफी शोर मचाया , शोर सुन आसपास के लोग जब तक उसके बचाव के लिए पहुंचे , तुषार गहरे पानी में जाकर डूब गया था ।
इस दुर्घटना के बाद वहा के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को भी वहा बुला लिया गया । जिसके बाद टीम के सभीगोताखोर सदस्य वोट व ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर शिवनाथ नदी में उतरे । फिलहाल यह खबर लिखे जाने तक लापता तुषार की तलाश जारी है , उसका कहीं पता नहीं चल पाया है ।