रायपुर: प्यार का ख़ौफ़नाक अंत, डायल 112 की महिला कर्मचारी की हथोड़े और ब्लेड से मार प्रेमी ने लगाई फांसी

रायपुर- राजधानी में आज बुधवार तड़के एक प्रेमी जोड़े की 12 साल पुरानी प्रेम कहानी का बहुत ही दर्दनाक अंत हो गया । पुलिस विभाग की आपातकाल सेवा डायल -112 में कार्य करने वाली एक महिला कर्मचारी की उसी के प्रेमी ने उसकी हथोड़े और ब्लेड से मारकर हत्या कर दी है । वही हत्या करने के बाद उसके प्रेमी ने भी खुद उसी मकान के कमरे में अपने आप को फांसी पर लटका कर आत्महत्या कर ली है।

दरअसल जानकारी मिली है कि इस घटना के दौरान उनके पड़ोसी उन दोनी को समझाने का प्रयास करते रहे , लेकिन आरोपी युवक ने किसी की नहीं सुनी । वही इस मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची , लेकिन जब तक वह पहुची तब तक वहा सब कुछ खत्म हो चुका था ।

डायल 112 की महिला कर्मचारी की हथोड़े और ब्लेड से मार प्रेमी ने लगाई फांसी

यह मामला रायपुर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है । मरने वाली डायल 112 की कर्मचारी महिला का नाम अर्चना साहू बताया गया है । जो कि करीब 5 वर्ष से पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल -112 में काम कर रही थी । महिला का उसके मित्र आरोपी कमलेश साहू से 12 साल से प्रेम प्रसंग था । वही यह दोनों ही दुर्ग के फेकारी गांव के रहने वाले बताये गये है।

वही घटनास्थल से पुलिस को आरोपी कमलेश के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है । इससे ही दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी पुलिस को हुई है । वही जानकारी मिली है कि दोनों ने शादी नहीं की थी । अर्चना पुरानी बस्ती के बंधवापारा में किराये के एक मकान में रहती थी । वहीं उसके प्रेमी कमलेश का भी उसके मकान में लगातार आना – जाना था ।

किसी अन्य से संबंध के शक में दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी कमलेश को अर्चना के किसी अन्य व्यक्ति से संबंधों को लेकर शक था । इसी बात से वह काफी परेशान रहा करता था । और दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हो चुका था , लेकिन शक के चलते कमलेश मंगलवार रात करीब 3.30 बजे अर्चना के पुरानी बस्ती स्थित मकान में पहुंच गया । इसके बाद दोनों के झगड़े की शोर सुनकर पड़ोसियों की भी नींद खुल गई ।पड़ोसियों ने दोनों को समझाने का भी काफी प्रयास किया था , पर कमलेश के ऊपर इसका कोई असर नही पड़ा उसके ऊपर सिर्फ सिर पर खून सवार था । वही इसके बाद कमलेश ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया ।

जिसके बाद पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी । इसके बाद पुलिस मौके पर उनके मकान पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी । लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी । आरोपी द्वारा अर्चना पर हथौड़े और ब्लेड से वार किया गया था । तो वहीं कमलेश का शव चादर के सहारे फांसी से लटक रहा था । फिर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज , कमरे को सील कर दिया है । मामले की आगे जांच की जा रही है । और वही इस घटना की दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!