महिला स्वच्छता हितग्राही समूह की महिलाओं ने जनपद पंचायत सीईओ को सौपा ज्ञापन ; कहा कि 1 साल से रुके हुए पैसे मांगने पर सरपंच-सचिव समूह से हटाने की देते है धमकी

ग्राम पंचायत करेठी – बड़भूम : महिला समूह के द्वारा अपनी मांग रखते हुए 1 साल से रुके हुए पैसे वापस करने के संबंध में आज जनपद पंचायत सीईओ से मुलाकात कर बताया गया कि पंचायत द्वारा उन्हें स्वच्छता अभियान के तहत कार्य के लिए रखा गया था जो घर-घर जाकर और गांव में कूड़ा कचरा उठाने का काम करते हैं , लेकिन अब उन्हें राशि देने के लिए मना कर रहे है एवं पैसे मांगने पर सरपंच- सचिव उन्हें समूह से हटाने की धमकी देते है जिस के संबंध में आज डोंगरगांव जनपद सीईओ को महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हमें अभी तक पैसे नहीं मिले है ऐसे में हम कैसे काम करेंगे सीईओ ने तत्काल एक्शन लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव से कहा की उन्हें उनके पैसों का भुगतान किया जाए ।

इसी बीच में डोंगरगांव महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य महिला समूह स्वच्छता समिति सभापति श्रीमती जमुना साहू महिलाओ के हित के लिए आगे आई और तत्काल जनपद सीईओ से और सचिव को समझाइश देते हुए कहा कि महिलाओं की विभिन्न मांगों को पूरा कीजिये अन्यथा ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर पैसा नहीं देने पर उचित कार्यवाही की जाएगी , महिला स्वच्छता के सदस्य बबीता सोनी रेवती रेखा पूजा अन्नपुर्णा परवीन और भी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!