दुर्ग- बैंक में ठगी की कोशिश करने वाले राजनांदगांव का एक व्यापारी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। यह व्यापारी ठगी करने के लिए नकली सोना को असली बताकर भिलाई स्थित एक बैंक में गोल्ड लोन लेने पहुंचा था । बैंक के मैनेजर ने जब उस व्यक्ति द्वारा लाये गए सोने की जांच करवाई तो वह नकली निकला । जिसके बाद बैंक मैनेजर को उस व्यक्ति के बारे में यह भी जानकारी मिली कि वह पहले भी राजनांदगांव स्थित बैंक की शाखा में नकली सोना रखकर गोल्ड लोन ले चुका है ।
फिर इस मामले की शिकायत बैंक मैनेजर ने अंजोरा पुलिस थाने में दर्ज कराई । फिर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
दरअसल, भिलाई निवासी हरजोत सिंह ICICI बैंक की अंजोरा ब्रांच में मैनेजर है । उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 13 जुलाई को उनके ब्रांच में एक व्यक्ति आया था । उसने अपना परिचय नंदन कुंआ वार्ड 31 राजनांदगांव निवासी राजेश लुनिया पिता सुरेशचंद्र लुनिया बताया था । इस व्यक्ति ने गोल्ड लोन के रूप में 13 लाख रुपए लेने की बात कही गयी।
मैनेजर ने जब उसका पता देखा तो उसे राजनांदगांव में स्थित ICICI बैंक की गंज चौक शाखा में जाने को कहा, इस पर उस व्यापारी ने कहा कि वह राजनांदगांव के गंज चौक शाखा गया था । वहां सर्वर डाउन होने के चलते ही उसे यहां भेजा गया है ।
जानिए कैसे पकड़ा गया ठग
व्यापारी राजेश लुनिया ने बैंक मैनेजर से कहा कि उसके पास करीब 400 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी है । जिसके एवज पर वो बैंक से लोन लेना चाहता है । बैंक मैनेजर हरजोत ने जब उस ठग का सोना देखा तो उसे थोड़ा संदेह हुआ ।
जिसके बाद बैंक मैनेजर हरजोत ने कंगना ज्वेलर्स के संचालक रितेश कुमार सोनी को अपने ब्रांच सोने की जांच करने के लिए बुलाया । जब सोनार ने सारी गोल्ड ज्वेलरी को चेक किया तो उसे नकली बताया । इसके बाद बैंक मैनेजर हरजोत सिंह ने राजनांदगांव शाखा के बैंक मैनेजर को फोन कर ठग के बारे में पूरी जानकारी दी । फोन करने पर राजनांदगांव के बैंक मैनेजर ने भिलाई के ब्रांच मैनेजर हरजोत को बताया कि राजनांदगांव निवासी आरोपी राजेश लुनिया 27 , 28 अप्रैल और 28 जून को गोल्ड रखकर करीब 48 लाख 9 हजार 984 रुपए तक का गोल्ड लोन ले चुका है । फिर जब उस गोल्ड की जांच कराई गई तो वह भी नकली पाया गया था ।