रायपुर- राजधानी रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में लगातार तीसरे दिन भी गुंडे बदमाशों और अड्डेबाजी करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 245 लोगों को गिरफ्तार किया है।
राजधानी में बढ़ते अपराध के ग्राफ और आये दिन हो रही चाकू बाजी से रायपुर वासियो के साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ था। इसी पर सख्ती बरतते हुए एन्टी क्राइम व साइबर यूनिट की टीम और ट्रैफिक विभाग की टीम सड़कों पर नशे में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, व धारदार व अन्य हथियार रखकर वाहन चलाने वाले बदमाशों की सघन चेकिंग कर रही है।
राजधानी में शांति व्यवस्था कायम रहे और अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को लेकर राजधानी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी सघन अभियान चलाया गया। एंटी क्राइम, साइबर यूनिट की टीम और यातायात की टीम ने संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाते हुए सड़कों व चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों बदमाश, हथियार व आपत्तिजनक सामग्री लेकर घूमने वालों के साथ तीन सवारी चलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
वही इसके साथ ही राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों ने अपने थाना बल और सायबर सेल की टीम के साथ अड्डे बाजी करने वालों, उत्पात करने वालों, बदमाश प्रवृति के लोग , व शांति व व्यवस्था को भंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करि जा रही है।
इसके अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अलग – अलग स्थानों में हाथ में तलवार एवं चाकू लेकर लहराते, लोगों को डराते-धमकाते और चेकिंग के दौरान चाकू लेकर घुमते पाए जाने पर कुल 56 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं, आर्म्ज़ एक्ट व आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बड़ी संख्या में बदमाशों, हथियार रखने वालों व नशे का सामान बेचने वालों को भेजा गया।