अहिवारा – संस्था प्रभारी प्राचार्य उत्तम सिंह साहू द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल अहिवारा में कक्षा 1 से 12 तक प्रवेश हेतु 1058 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है । जिसमें सर्वाधिक 335 आवेदन कक्षा 1 के लिए प्राप्त हुए है , कक्षा 1 में प्रवेश हेतु उम्र 31 मई 2022 तक साढ़े पांच वर्ष से साढ़े छः वर्ष होना चाहिए , जिससे 230 आवेदन अपात्र पाए गए । प्रत्येक कक्षा के लिए 50 सीट निर्धारित किया गया है , जिसमें बी . पी . एल . व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 25 % निर्धारित किया गया है । महतारी दुलार योजना ( कोरोना ) को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी । किसी भी प्रकार के दावा असारित आपत्ति के लिए दिनांक 22/7/2022 तक का समय दिया गया है । उसके पश्चात दावा मान्य नहीं किया जाएगा ।
प्रवेश समिति अहिवारा द्वारा लिया गया निर्णय निम्नानुसार हैं ।
( 1 ) कक्षा -1 के लिए माध्यम की बाध्यता नहीं है ।
( 2 ) कक्षा 2 से 12 तक प्रवेश में पूर्व कक्षा में अंग्रेजी माध्यम से अध्ययनरत छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
( 3) शेष सीटों को नियमानुसार भरा जाएगा
(4 ) किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति दिनांक 22 / 07 / तक मान्य होगी । उसके बाद किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति को मान्य नहीं किया जाएगा
( 6) पात्र छात्रों के प्रवेश हेतु लाटरी संभावित तिथि 25/07 को निर्धारित की गई है ।
( 7) दिनांक 23/7/2022 को निराकरण किया जाएगा
( 8) महतारी दुलार – योजना ( कोरोना से मृत मातापिता ) को विशेष प्राथमिकता दिया जाएगा ।