(देवेंद्र देवांगन) राजनांदगांव- पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पूपलेश कुमार श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांव कर के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है।
तथा अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है पशु तस्करों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली अंतर राज्य तस्कर मवेशी लेकर ग्राम भोजटोला रोड से तेली टोला होते हुए कट्टी पार महाराष्ट्र जा रहे हैं की निशान देही पर मार्ग में चेकप्वाइंट तत्काल लगाकर घेराबंदी कर एक वाहन पकड़ा गया जिसमें 10 नग मवेशी बछड़े भरे हुए थे।
गांव समक्ष पूछताछ चेक करने पर आरोपी प्रमोद नीकोड़े पिता पुंडलिक निकोड़े जाती माली उम्र 27 साल साकिन आमगांव थाना देसाईगंज वडसा गडचिरोली महाराष्ट्र द्वारा कट्टी पर ले जाने की बात स्वीकार की मौके पर वाहन को घेराबंदी कर अपने कब्जे में लेकर थाना मोहल्ला में अपराध क्रमांक 86/22 धारा 4.6.10 पशु परि.धि. 2004/11पशु क्रूरता अधिनियम 1960 कायम किया जप्त किए गए बोलोरो पिकअप क्रमांक एमएच 31 एफसी 4576 को चेक किया तो उक्त वाहन में 8 नग गाय 2 नग बछड़ा को ठूस ठूस कर भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र बिना पानी भूखे प्यासे कमजोर मवेशी कुल 10 नग कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाते पकड़े जाने से अपराध धारा सदर कृत्य पाए जाने से आरोपी प्रमोद नीकोड़े पिता पुंडलिक निकोड़े जाती माली उम्र 27 साल साकिन थाना देसाईगंज वडसा गडचिरोली महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में साऊनी जगमोहन कुंजाम आरक्षक भरत मंडावी गिरीश कुमार नंद कुमार यादव तुमेंद्र रात्रे पलेश्वर् सिद्धार गजेंद्र देवांगन बलराम सिंद्रम का विशेष योगदान रहा।