रायपुर- राजधानी रायपुर शहर के पुरानी बस्ती इलाके के वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 में शुक्रवार दोपहर के समय जमकर बवाल हो गया मोर महापौर, मोर द्वार शिविर में कुछ युवाओ और वार्ड वासियो ने महापौर की उपस्थिति में हंगामा मचाया।
दरअसल वार्ड के रहवासियों ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ शिविर में पहुंचकर प्रोफेसर कालोनी समेत पूरे वार्ड में फैली गंदगी और साफ-सफाई ठीक नहीं होने, नाली की जाली हटवाने, और वार्ड पार्षद का जरूरत के समय अता-पता नहीं रहने, मोहल्ले में जलभराव की समस्या के साथ अन्य विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
रहवासियों और भाजयुमो के बवाल के बाद स्थिति बिगड़ते देखकर शिविर स्थल पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। इस दरमियान वहा करीब पंद्रह मिनट तक हंगामा चलता रहा। महापौर और वार्ड पार्षद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों और वार्डवासियों को पुलिस बल ने हटाने की कोशिश की तो भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। काफी देर बाद समझाने के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए।
रहवासियों ने पार्षद पर नल कनेक्शन के नाम पर 10-10 हजार रुपये लेने के आरोप लगाए
वही रहवासियों ने वार्ड पार्षद पर घर मे नल कनेक्शन लगाने के नाम पर लोगो से दस-दस हजार रुपये वसूलने और रसीद नहीं देने के साथ नल कनेक्शन न लगाने के गंभीर आरोप लगाए गए। हालांकि इस विषय पर वार्ड पार्षद मन्नाू विजेता यादव ने नल कनेक्शन के नाम पर लोगो से पैसे लेकर रसीद नहीं देने और कनेक्शन न लगाने के आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया है।
वार्ड पार्षद मन्नू विजेता यादव ने कहा
“वार्ड में सफाई ठीक न होने की मौखिक शिकायत लेकर भाजयुमो के प्रशांत शर्मा के साथ कुछ कार्यकर्ता शिविर स्थल पर आकर हंगामा, नारेबाजी कर रहे थे। हंगामा बढ़ने से व्यवधान उत्पन्ना होने पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा। बाद में सभी वापस लौट गए। नल कनेक्शन को लेकर कोई शिकायत मेरे सामने नहीं आई है।”
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नही
“वामन राव लाखे वार्ड में लगे शिविर में भाजपा से जुड़े लोग वार्ड की सफाई न होने, नाली निर्माण की मांग को लेकर आए थे। इस दौरान भाजपा से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की थी। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस तरह से शिविर में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे है। विपक्ष का काम ही है विरोध करना। यह सब चलता रहता है।”