बंगाल- पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी बताई जा रहीं अर्पिता मुखर्जी पर ईडी ने कार्यवाही की है । ED की जांच में अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और 5 किलो सोना मिला है ।
लेकिन इससे ज्यादा हैरतअंगेज कर देने वाली बात ये है कि जिस अर्पिता मुखर्जी के घर से करोड़ो की दौलत और सोना मिला है उसकी माँ कोलकाता से कुछ किलोमीटर दूर एक पुश्तैनी मकान में रहती है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है ।
जानकारी के मुताबिक अर्पिता का पुश्तैनी मकान उत्तर 24 परगना के बेलघोरिया इलाके में है जहां उनकी माँ मिनती मुखर्जी अकेले रहती है यह मकान लगभग 50 साल पुराना है , अर्पिता ने अपनी बीमार माँ की देखभाल के लिए 2 नौकर रखे है जो इनके भोजन पानी और अन्य जरूरतों का ध्यान रखते है , अर्पिता कभी कभार अपनी माँ से मिलने एक कार से आया करती थी लेकिन वह ज्यादा देर नही रुकती थी , अर्पिता की मां अपनी बेटी के बारे में कोई भी बातचीत नही करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने घर में भी आने-जाने वाले किसी व्यक्ति से इस संबंध में कोई भी बात नहीं करना चाहती हैं.