CG – आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, मीणा को दुर्ग के साथ रायपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गयी , देखे

छत्तीसगढ़- राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर पुलिस विभाग के आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। दुर्ग रेंज के आईजी बी आर मीणा को दुर्ग के साथ अब रायपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईपीएस ओ पी पाल को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

देखिये 4 आईपीएस अफसरों को कहा किया गया स्थानांतरित

( 1 ) राज्य शासन एतद् द्वारा श्री ओ 0 पी 0 पाल ( भापुसे – 2003 ) पुलिस महानिरीक्षक , रायपुर रेंज , रायपुर को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक , नक्सल ऑपरेशन / एस ० आई ० बी ० पुलिस मुख्यालय , रायपुर के पद पर पदस्थ करता है ।

( 2 ) श्री बद्री नारायण मीणा ( भापुसे- 2004 ) पुलिस महानिरीक्षक , दुर्ग रेंज , दुर्ग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ – साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक , रायपुर रेंज , रायपुर , छ ० ग ० का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है ।

( 3 ) श्री राम गोपाल गर्ग , ( भापुसे- 2007 ) उप पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस मुख्यालय , रायपुर को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप पुलिस महानिरीक्षक , रेंज राजनांदगांव , छ 0 ग 0 के पद पर पदस्थ करता है । पदवी पा

( 4 ) श्री के ० एल ० ध्रुव ( भापुसे -2008 ) उप पुलिस महानिरीक्षक नक्सल अभियान , पुलिस मुख्यालय , रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ – साथ जिला धमतरी , महासंमुद एवं गरियाबद , छ 0 ग 0 का नक्सल विरोधी अभियान का पर्यवेक्षण का कार्य सौंपा जाता है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!