देश – वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग का महकमा उस समय दंग रह गया जब टैटू बनवाने को लेकर जांच में उन्हें एक डरा देने वाली खबर मिली। दरअसल यहां के इलाके में कुछ लोगो को शौक में टैटू बनवाना महंगा पड़ गया। टैटू बनवाने के चक्कर मे दर्जन भर युवक युवतियां HIV संक्रमण का शिकार हो गयी है। आपको बता दे कि ये सब 18 से 30 साल के ऐसे युवक युवतियां हैं। जो टैटू बनवा कर एचआईवी (HIV) संक्रमण का शिकार हुए है। जिनमे से 10 लड़के और 2 लड़कियां है।
वाराणसी में एक साथ 12 लोगो के एचआईवी से संक्रमित पाए जाने से वहां हड़कंप मच गया है। शुरुआत में किसी को समझ नही आया कि यह कैसे हुआ और सब कैसे संक्रमण का शिकार हुए जब इस परिस्थिति को स्पष्ट करने के लिए सभी की बारी बारी से काउंसलिंग करी गई, तब पता चला की टैटू बनवाने के कारण ही सब संक्रमित हुए है।
जानाकारी के अनुसार बता दें कि इन सभी एचआईवी संक्रमित पीड़ित लोगो की जांच पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कराई गई थी। जिनमें एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वही जानकारी और पीड़ितों की काउंसलिंग के बाद एंटी रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि एक ही सुई से टैटू बनवाने की वजह से ही सभी एचआईवी से संक्रमित हुए होंगे।
आपको बता दें कि इन सभी युवाओ ने हाल ही में टैटू बनवाया था। और टैटू बनवाने के बाद से ही इन सभी लोगो को लगातार बुखार आ रहा था और कमजोरी जैसा महसूस हो रहा था। जब सामान्य दवाइयों से भी उन्हें आराम नहीं मिल पाया और उन्हे ये महसूस किया कि उनका वजन भी काफी तेजी से कम हो रहा है। ऐसे लक्षणों देखे जाने के बाद जब इनका ब्लड का टेस्ट हुआ तो उसमें इनके HIV एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
मेले से बनवाया था सबने टैटू
मामले की जांच के दौरान प्रशासन को जानकारी लगी कि सभी एचआईवी संक्रमित युवाओ ने किसी मेले में एक ही स्टॉल पर से टैटू बनवा लिया था। वाराणसी के बड़ागांव निवासी एक 20 वर्षीय लड़के ने गांव के ही एक मेले में हाथ पर टैटू बनवाया था। वही अन्य पीड़ित लोगो ने भी उसी मेले में घूमने के दौरान अपनी बॉडी में टैटू बनवाया था। टैटू बनवाने के बाद उन सभी की सेहत बिगड़ी और शरीर में बीमारी के लक्षण दिखने लगे।
सस्ता टैटू बनवाना पड़ सकता है महंगा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज कल के युवा टैटू के शौक में टैटू बनवाने के लिए सस्ते जुगाड़ देखते है और सस्ते के चक्कर में लोग सड़क पर बिना कुछ जाने और सोचे समझे अनप्रोफेशनल लोगों से कही भी अपनी शरीर पर टैटू बनवा लेते हैं।
सस्ते के चक्कर मे न पड़े सस्ता पड़ जाता है महंगा
आपको बता दे कि टैटू की सुई जिससे टैटू बनाया जाता है वो महंगा होता है और अक्सर टैटू बनाने वाले महंगे होने की वजह से सुई बदलते नही है। अक्सर उनके द्वारा एक ही सुई से कई लोगों की बॉडी में टैटू बना दिया जाता है। अब अगर उनमें से कोई भी व्यक्ति HIV एचआईवी संक्रमित हुआ तो बाकी लोग भी उस कॉमन सुई के जरिये HIV के चपेट में आ जाएंगे। जिससे वे एड्स के रोगी बन जाएंगे।