छत्तीसगढ़ – (Railway update) chattisgarh ट्रेन से सफर करने वाले आप सभी यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ में अब 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 19 से 31 अगस्त 2022 तक यानि के 13 दिनों तक के लिए प्रभावित रहेंगी। ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने का विचार कर रहे है तो एक बार आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर से चेक कर लेवे। इससे आपको यात्रा में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
देखे कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
लिस्ट देखने के लिए आप सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाये जहा आपको राईट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर आप क्लिक करे जहाँ से आप cancel train, reschedule और divert ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते है। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि जैसे कई राज्यों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
ये ट्रेने हुई कैंसल देखिये ट्रैन नंम्बर
- 21 अगस्त से 29 अगस्त तक 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
- 22, 23, 24 एवं 26 अगस्त को हावड़ा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल बीकानेर- पुरी एक्सप्रेस रद्द
- मुंबई के लिए चलने वाली 12262 -हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल बीकानेर एक्सप्रेस रद्द
- 23, 24, 25 एवं 28 अगस्त को हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द
- मुंबई से हावड़ा के लिए चलने वाली 12261 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा, दूरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 एवं 27 अगस्त 2022 को हावड़ा से पुणे के लिए चलने वाली 12222 हावड़ा पुणे दूरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 22, 27 एवं 29 अगस्त को पुणे से हावड़ा के लिए चलने वाली 12221 पुणे हावड़ा, दूरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 22, 26 एवं 29 अगस्त को हटिया से पुणे के लिए चलने वाली 2284 पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 24 अगस्त को 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्स रद्द
- 22, 23, 24 एवं 26 अगस्त को हावड़ा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल बीकानेर- पुरी एक्सप्रेस रद्द
- मुंबई के लिए चलने वाली 12262 -हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल बीकानेर एक्सप्रेस रद्द
- 23, 24, 25 एवं 28 अगस्त को हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द
- 28 एवं 31 अगस्त को पुणे से 24 अगस्त को 20813 पुरी-जयपुर
- हटिया के लिए चलने वाली 22 हटिया एक्सप्रेस रद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 24 अगस्त को 20814 जयपुर-पुरी 27 25 एवं 28 अगस्त को भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द
- 25 अगस्त को 20918 पुरी- इंदौर ट्रेन रद्द
* 24, 27 एवं 31 अगस्त को 12879 हमसफर एक्सप्रेस रद्द
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुनेश्वर एक्सप्रेस रद्द
* 23 एवं 27 अगस्त को 17007. सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द
* 26 एवं 30 अगस्त को दरभंगा से 17008 सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द
* 19 एवं 26 अगस्त को 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द
* 22 एवं 29 अगस्त को जसीडीह बास्कोडिगामा 17322 एक्सप्रेस रद्द
* 20 एवं 27 अगस्त को 22822 सांतरागाछी-पुणे एटसप्रेस रद्द
* 22 एवं 29 अगस्त को 22821 पुणे- 26 अगस्त को एलटीटी सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द
* 24 एवं 25 अगस्त को पोरबंदर से 12905 पोरबंदर- शालीमार एक्सप्रेस रद
* 26 एवं 27 अगस्त को 12152 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द