उत्तरप्रदेश वायरल वीडियो ( Viral video ) : उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के दारूबाज प्रिंसिपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वायरल हो रहे इस वीडियो ने स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल यह प्रिंसिपल नशे में इतना धुत्त है कि उसे यह भी नही पता वह क्या कर रहा है , प्रिंसिपल साहब नशे की हालत में ही स्कूल पहुंच गए , और स्कूल में ही बच्चों के सामने लड़खड़ाते हुए घूमने लगे , प्रिंसिपल अपनी मर्यादा इस कदर भूल गए कि वो बच्चों के सामने ही पैंट उतारकर क्लास के सामने सो गए । वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल बाइक भी स्टार्ट नही कर पा रहे है और लड़खड़ाते हुए गिर जाते है , यह मामला राजेपुर ब्लॉक के परमापुर प्राथमिक विद्यालय का है।
देखे वीडियो।
जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंच गए और प्रिंसिपल की इन हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया जब इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को लगी तो उन्होंने इसकी पुष्टि कर , बीएसए को इसकी रिपोर्ट सौंप दी जिसके बाद प्रिंसिपल अनंतराम को ससपेंड कर दिया गया है ।