धमधा- संकुल सेमरिया ,विकासखंड धमधा अंतर्गत प्राथमिक शाला एवम उच्च प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई और सेमरिया में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव। पेंड्रीतराई के छात्रों में बहुत उत्साह रहा। संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।पारंपरिक रूप से त्योहार मनाए जाने ,संस्कृति एवम् सांस्कृतिक धरोहर के बारे में छात्रों को बताया गया।
कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाया जाता है,लोक कथा के माध्यम से सीएसी द्वारा विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। सभी शिक्षको की पूर्ण सहभागिता और उत्साह रही।बच्चो ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया,भक्ति मय संगीत में नृत्य किए।प्राथमिक एवम् मिडिल स्कूल के छात्रों द्धारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई।कृष्ण राधा के रूप में बच्चे बहुत आकर्षक और सुंदर नजर आ रहे थे,बच्चो ने दही लूट का आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक श्री छबिलाल साहू, षडानंद देशलहरे,रामकुमार साहू,चंद्रकांत ठाकुर , बी एड छात्र छात्रा,सभी छात्र ,पालक एवम् संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल उपस्थित रहे।कृष्ण जन्माष्टमी की सभी छात्रों और पालकों को शालेय परिवार की ओर से शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।