भिलाई- तकनीकी क्रांति के क्षेत्र में भिलाई स्टील प्लांट का हमेशा बड़ा योगदान रहा है, इस बार भिलाई स्टील प्लांट ने भारतीय नौसेना के जंगी जहाज के लिए उच्चतम क्वालिटी के स्टील की सप्लाई दी है, 2 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी विमान वाहक पोत INS विक्रांत को इंडियन नेवी को सौप दिया। बता दे कि आईएनएस विक्रांत को बनाने में भिलाई स्टील प्लांट ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है , भिलाई स्टील प्लांट ने आईएनएस विक्रांत के लिए DMR ग्रेड के स्पेशल लोहे की सप्लाई की है।
सेल की तीनों इकाइयों BSP, बोकारो एवं राउरकेला ने मिलकर INS विक्रांत के लिए 30,000 टन स्पेशल DMR ग्रेड के लोहे की सप्लाई की है, इन DMR ग्रेड्स की प्लेट्स को सेल ने इंडियन नेवी और DMRL के सहयोग से विकसित किया है, जहाज की अंदरूनी हिस्सो और पतवार के लिए ग्रेड 249 A और ग्रेड 249 B की DMR प्लेट का इस्तेमाल किया गया है।