भिलाई – हमेशा से विवादित भिलाई के सूर्या मॉल में संचालित लेस्टोमेनिया क्लब में एक बार फिर देर रात तक पार्टी चलने को लेकर दुर्ग पुलिस ने दबिश दी है । आपको बता दे कि इसके पहले भी एक बार देर रात पार्टी चलने और शराब परोसने को लेकर देर रात को क्लब में आबकारी और पुलिस ने रेड की थी।
पुलिस को रेव पार्टी की मिली थी सूचना
जानकारी अनुसार पुलिस को मॉल के लेस्टोमेनिया क्लब में रेव पार्टी चलने की सूचना मिली थी । जिसके बाद फौरन पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी करते हुए क्लब को बंद कराया । जिस समय पुलिस ने क्लब में एंट्री करी थी उस समय क्लब में बड़ी संख्या में लड़कियां मौजूद थीं ।
आबकारी उपयुक्त से मांगा गया जवाब
इस संबंध में पुलिस ने आबकारी उपायुक्त को एक नोटिस जारी कर के उनसे जवाब मांगा है कि रात 12 बजे के बाद भी क्लब क्यों संचालित हो रहा था ? वही एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के 12 बजे के बाद पुलिस की टीम सूर्या टीआई मॉल गई थी । जंहा रात में लेस्टोमेनिया क्लब में पार्टी चल रही थी । क्लब में काफी संख्या में लड़के – लड़कियां मौजूद थे । महिला पुलिस बल न होने से क्लब की तलाशी नहीं ली जा सकी । उनकी टीम के द्वारा जांच करने पर वहां केवल शराब और सिगरेट पीने की बात सामने आई है ।
वही पुलिस को सूचना मिली थी कि क्लब में रेव पार्टी चल रही है , लेकिन जांच में वहां कोई अन्य ड्रग्स नहीं मिला । इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे क्लब को खाली करवा कर के बंद कराया गया । रात 12 बजे के बाद क्लब या बार को संचालित नहीं किया जा सकता है और ऐसा करना कानूनन अपराध है ।जिसे लेकर इस क्लब के मैनेजर को समझाइश दी गई है कि दोबारा इस प्रकार देर रात पार्टी न किया जाए ।
पहले भी हो चुकी है कार्यवाही
आपको बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है जब लेस्टोमेनिया क्लब में रात 12 बजे के बाद पार्टी संचालित हो रही हो, बताया जाता है कि यहां हर शनिवार बड़ी पार्टी होती है । बाहर से लड़कियां बुलाई जाती हैं । रात के 3-4 बजे तक क्लब में शराब परोसी जाती है । इसे लेकर पहले भी दुर्ग पुलिस और आबकारी की टीम ने क्लब के ऊपर कार्रवाई की है । पर इन सब के बावजूद भी क्लब संचालक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है ।
आबकारी उपायुक्त को है जानकारी
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक ऐसा नहीं है कि रात 12 बजे के बाद क्लब खुले रहने की जानकारी आबकारी अधिकारियों को नहीं है । आबकारी इंस्पेक्टर कुसुमलता जोल्हे ने बताया कि लेस्टोमेनिया क्लब के संचालक को लास्ट वार्निंग भी जारी की जा चुकी है कि वह रात 12 के बाद क्लब संचालित नहीं करेगा । आबकारी उपायुक्त नोहर ठाकुर भी पिछली कार्रवाई के दौरान वहां पहुंचे थे । उस दौरान उन्होंने कड़ी कार्रवाई की बात कही थी । मगर संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है । दुर्ग कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कहा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है । वह आबकारी उपायुक्त से इस मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश देंगे ।
बाहर से बुलाई गई थी लड़किया
शनिवार के रात को हुई इस पार्टी में बांग्लादेश और कोलकाता से भी कई लड़कियों को बुलवाया गया था । पुलिस ने कुछ लड़कियों से पूछताछ भी की , लेकिन उन्होंने अपनी पहचान नहीं बताई है । पुलिस का कहना है कि यदि ऐसा है तो वह उसकी जांच करेंगे ।