कोरोना की दूसरी लहर के चलते पूरा देश अभी संकट से जूझ रहा है ,इसी बीच कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से वैक्सीन के नए रेट जारी किए गए है इसके तहत अब राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज़ एवं निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति डोज़ में वैक्सीन दी जाएगी। केंद्र को वैक्सीन पहले की तरह 150 रुपये प्रति डोज़ में मिलेगी।
सीरम ने कहा कि अगले 2 महीनों में वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा , अभी जितनी भी वैक्सीन प्रोड्यूस होती है उसका 50% केंद्र के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए भेजा जाएगा बाकी 50% राज्य सरकार एवं निजी अस्पतालों को भेजा जाएगा।
सीरम का दावा , विदेशी वैक्सीन से काफी सस्ती है कोविशील्ड। सीरम इंस्टीटूट के अनुसार विदेशी वैक्सीन के रेट..
अमेरिकी वैक्सीन – 1500 रुपये प्रति डोज़
रूसी वैक्सीन – 750 रुपये प्रति डोज़
चीनी वैक्सीन – 750 रुपये प्रति डोज़