रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने फिर एक बार राज्य को गौरवान्वित किया है , सेन्टर फ़ॉर साइंस एंड एनवायरमेंट द्वारा जारी रिपोर्ट में राजधानी रायपुर को देश के टॉप 10 रहने योग्य राज्य में शामिल किया गया है इस लिस्ट में रायपुर 8वें स्थान पर है । मुख्यमंत्री बघेल ने भी ट्वीट करके छत्तीसगढ़वासियों को बधाई दी है ।
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट द्वारा जारी की गयी नई रिपोर्ट में रायपुर को देश के टॉप 10 रहने योग्य राजधानियों में शामिल किया गया है।
यह हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय है।
रायपुर सहित प्रदेश की जनता को ढेर सारी बधाई।#CSEReport pic.twitter.com/RTlkPXbsGu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 19, 2021
सेन्टर फ़ॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की इज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स में बेंगलुरु को प्रथम स्थान मिला है , इसके बाद चेन्नई , शिमला , भुवनेश्वर , मुम्बई , दिल्ली , भोपाल , गांधीनगर , जयपुर का नंबर आता है
निर्धारित करने के लिए 4 मानक ।
4 मानकों के आधार पर यह निर्धारित किया है वे 4 मानक है जीवन की गुणवत्ता , आर्थिक क्षमता , स्थिरता एवं नागरिकों की धारणा शामिल है