भिलाई- भिलाई स्टील प्लांट में हो रहे लगातार हादसों से कई सवाल खड़े होने लगे है, हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । गुरुवार दोपहर कन्वर्टर शॉप में हुए हादसे में फिर से एक ठेका कर्मी की मौत हो गई है । इस सप्ताह में होने वाली ये चौथी घटना है जिसमे अब तक दो कर्मचारियों की मृत्यु हो गई और 5 का इलाज चल रहा है है । सूत्रों से मिली की जानकारी के मुताबिक कन्वर्टर शॉप में गुरुवार दोपहर कुछ मजदूर काम कर रहे थे । इसी दौरान ठेका कर्मी अर्जुन साहू ( 42 वर्ष ) के सिर पर लोहे की मोटी चेन टूटकर गिर गई । सिर में लांसिक की चेन गिरने से ठेका कर्मी का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया , उसे तुरंत लहूलुहान अवस्था में मेन मेडिकल पोस्ट ले जा गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है । कर्मचारी की मौत होने की जानकारी मिलते ही BSP के अधिकारी मौके पर पहुंचे । अर्जुन साहू जोरातराई डुंडेरा का रहने वाला था ।