ट्विटर ट्रेंड – आखिर ट्विटर पे क्यों ट्रेंड करने लगा #BanTwitterInIndia, साथ ही देखिए टॉप 5 ट्विटर ट्रेंड्स।

Twitter trend
Twitter #trending

ट्विटर और भारत सरकार के बीच कुछ दिनों से नए IT Rules को लेकर खींचतान चल रही है , ट्विटर में भी आजकल आये दिनों किसी न किसी के एकाउंट ब्लॉक या ससपेंड हो रहे है अभी कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री कंगना रनौत का एकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया था। ऐसा ही एक मामला आज फिर सामने आया जब ट्विटर ने IT minister रविशंकर प्रसाद का एकाउंट एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया , उनका एकाउंट इस बात को लेकर ब्लॉक किया गया कि उन्होंने डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) का उल्लंघन किया है । रविशंकर प्रसाद ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी।

लेकिन एक घंटे के बाद ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद का एकाउंट अनब्लॉक कर दिया । इसके बाद IT minister ने ट्विटर पर एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि

” ट्विटर के कार्यों से संकेत मिलता है कि वे स्वतंत्र भाषण के अग्रदूत नहीं हैं, जिसका वे दावा करते हैं, लेकिन केवल अपना एजेंडा चलाने में रुचि रखते हैं, इस धमकी के साथ कि यदि आप उनके द्वारा खींची गई रेखा को नहीं खींचते हैं, तो वे करेंगे मनमाने ढंग से आपको उनके मंच से हटा दें।

“चाहे कोई भी मंच हो, उन्हें नए आईटी नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा और उस पर कोई समझौता नहीं होगा।”

इसके बाद ही ट्विटर पर #BanTwitterInIndia ट्रेंड करने लगा लोगो ने रविशंकर प्रसाद के समर्थन में प्रतिक्रियाएं भी दी , साथ ही कुछ लोगो ने इस पर मजे भी लिए।

देखिए टॉप 5 ट्रेंड्स।

टॉप 5 ट्रेंड्स।

Leave a Reply

error: Content is protected !!