देश- आखिरकार Twitter ने भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और RSS प्रमुख मोहन भागवत के Twitter अकाउंट के Blue टिक को बहाल कर दिया है। उपराष्ट्रपति और संघ प्रमुख के Twitter अकाउंट से Blue टिक हटने के बाद से देश मे विवाद छिड़ गया था। इन सब विरोधों के बाद हांलाकि कुछ देर बात फिर से Twitter ने इनके अकॉउंट पर वापस Blue टिक लगा दिया गया है। इसे केंद्र सरकार की फटकार का नतीजा बताया जा रहा है।
Twitter ने बताई इसकी असली वजह…
लेकिन Twitter ने अब इसकी असल वजह बताई है, देश के उपराष्ट्रपति और मोहन भागवत के अकॉउंट से Blue टिक हटने पर ट्विटर ने शनिवार को कहा है , कि अगर Twitter अकाउंट अधूरा है या 6 महीने तक एक्टिव नहीं रहता है तो नियमों के तहत Blue बैज (टिक) अपने आप हट जाता है।
इन्ही अकॉउंट सबंधी नियमों के तहत Twitter अकाउंट वाले लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका Profile कंपलीट हो साथ ही वेरीफाई E-mail और फोन नंबर के साथ ही प्रोफाइल में फोटो और सही नाम शामिल होना चाहिए।जिससे ‘Blue बैज’ से अकॉउंट की प्रामाणिकता का पता चलता है।
देखिए Twitter प्रोफाइल फोटो जिसमे Blue टिक वापस से किया गया बहाल…
आपको जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट पर Blue टिक को शनिवार की सुबह Twitter ने हटा दिया था। जिसे बाद में बहाल कर दिया गया। RSS प्रमुख मोहन भागवत के पर्सनल Twitter हैंडल में भी ब्लू बैज हटा दिया था और इसे भी बाद में बहाल कर दिया गया।