देश- केंद्र सरकार द्वारा युवाओ के लिए लाये गए अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को देश और प्रदेशभर में किये गये धरना प्रदर्शन के दौरान झुंझुनूं इलाके में एक युवक के ऊपर जमकर लात-घूंसे चल गए।
दरअसल झुंझुनूं में यहां कांग्रेस का अग्निपथ के खिलाफ धरना चल रहा था। उसी धरने के दरमियान वहां एक युवक आया और उसने भी इस योजना को लेकर जनता के सामने अपनी बात रखने की अनुमति मांगी। कांग्रेस नेताओं ने उसे अनुमति देते हुए माइक उस युवक को संभलवा दिया। फिर क्या उस युवक ने अपने भाषण में वहां अग्निपथ स्कीम के फायदे बताने शुरू कर दिए तो वहा मौजूद कांग्रेसी उस पर भड़क गये। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री खलील बुडाना ने पहले तो युवक के हाथ से माइक छीना और इसके बाद युवक की जमकर धुनाई करना चालू कर डाला युवक ने जैसे तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार मारपीट का शिकार हुआ युवक का नाम जगदीप सिंह चूरू है वह जिले के लोहसना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वही एक मीडिया से बात करते हुए जगदीप ने कहा कि उसने धरना प्रदर्शन में अग्निपथ योजना का नाम देखा तो वह वहां उसके फायदे बताने के लिये चला गया था। उसने वहा आयोजकों की सहमति से ही माइक लिया था। जिसके बाद वह इस योजना के फायदे गिनाने लगा तो वहां बैठे लोग क्रोधित हो गए और उन्होंने उससे माइक छीन लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया जिसके बाद में वह वहां से किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा।
देखे इस घटना का वीडियो