अहिवारा ब्रेकिंग : गौ रक्षकों के साथ , गौ तस्करी करने वाले एवं पुलिस आरक्षक द्वारा करि गयी मारपीट , विरोध में बजरंग दल ने थाने के सामने हाईवे किया जाम

अहिवारा- आपको बता दे कि अहिवारा नंदिनी से होते हुए गौ तस्कर गाड़ियों में भरकर गायो की तस्करी करते है। जिसमे ऐसे अपराधियों पर तस्करी करने पर पुलिस हमेशा से फैल नजर आयी है। जिस कारण से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता व गौ रक्षकों द्वारा ऐसी कई गाड़ियों को पकड़ कर थाने में सूचना दी गयी है और इस पर रोक लगाने अपने स्तर पर प्रयास किया है।

इसी कड़ी में नंदनी थाना अंतर्गत ग्राम मेडेसरा में 28 तारीख की तड़के सुबह 3 बजे बजरंग दल के गौ सेवा कार्यकर्ता गौ तस्करी कर गायो के ले जा रहे ट्रक की जानकारी मिली जिसका उनके द्वारा पीछा किया गया । फिर उसी दौरान एक गौ तस्कर ट्रक से कूद कर भागने लगा जिसे कार्यकर्ताओं ने मिलकर गौ तस्कर को पकड़ा आपको बता दे कि तस्कर ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी करि और उसके पास चाकू भी था। जिसके बाद उसे पुलिस थाना नंदिनी में सुपुर्द किया एवं गौ तस्कर से चाकू छीन कर पुलिस थाने में सुपुर्द किया गया।

आरक्षक ने गौ रक्षक को कमरे में बंद कर पीटा

वही कार्यकर्ताओ ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ तस्कर को पकड़ने और थाने में सुपुर्द करने से गुस्साए नंदनी थाना के पुलिस आरक्षक सलीम खान द्वारा बजरंग दल गौ सेवक के एक कार्यकर्ता सुमित साहू को कमरे में बंद कर उसे जबरदस्ती मारा पीटा गया और कहा गया कि उसे धमकाया गया पुलिस आरक्षक द्वारा कहा कि दोबारा गौ तस्करी मत पकड़ना, आगे से गौ तस्करी पकड़ा तो अंदर कर दूंगा।

टायर जलाकर थाने के सामने बैठ घण्टो किया रोड जाम

जिसके बाद सुबह इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल दुर्ग विभाग संयोजक रवि निगम द्वारा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नंदिनी थाने पहुंचकर सलीम खान को तत्काल बुलाने की मांग की, एवं निलंबित कर उस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करि गयी। थाना द्वारा सही आश्वासन ना मिलने पर बजरंग दल के नेताओ ने पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल थाने के सामने नंदिनी अहिवारा से भिलाई रोड हाईवे को जाम कर दिया गया। और सड़क में बैठकर टायर जलाकर घंटों प्रदर्शन किया गया। जिस कारण से रोड में घंटो जाम लग सैकड़ो गाड़िया खड़ी हो गयी।

इसके कुछ देर बाद नंदिनी थाना प्रभारी के पहुंचते ही आरक्षक के बारे में विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर उस पर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया, एवं कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई ।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम , कुशल तिवारी , अजय सेन, उमेश बीसेन, कमल साव , मनोज साहू , राजा , अंशुल सिंह , रोशन यादव , टीकम लोधी ,संजय सिन्हा , दुर्गेश यादव , सोमनाथ यादव , योगेश साहू , हिमांशु निर्मलकर , राकेश प्रजापति , धनेश्वर यादव , इत्यादि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!