अहिवारा : DAV नंदिनी माइंस का 10वी व 12वी CBSE में रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

अहिवारा (नंदिनी)- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल नई दिल्ली ने सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 2021-22 के परिणाम घोषित किये है। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल नंदिनी माइंस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा वही स्कूल के कक्षा 10 वीं CBSE बोर्ड परीक्षा का परिणाम 100 % रहा।

ऊपर 12 वी में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 छात्रों की फोटो एवं नीचे 10वी कक्षा में टॉप आने वाले छात्रों की फोटो

आपको बता दे कि कक्षा 10 वीं में कुल 49 विद्यार्थियों थे , जिसमें से 5 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक , 7 विद्यार्थियों ने 80 % से अधिक अंक , 9 विद्यार्थियों ने 70 % से अधिक अंक अर्जित किए है। इनमे से सोमनाथ साहू ( 96.6 % ) ने प्रथम , सृष्टि बारले ( 95.6 % ) ने द्वितीय एवं प्रियंका साहू ( 94.6 % ) ने तृतीय स्थान अर्जित किया है।

12 वीं में DAV नंदिनी के 6 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाये

इस्पात पब्लिक स्कूल नंदिनी माइंस के विद्यार्थियों का कक्षा 12 वीं सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी 100 % रहा है। कक्षा 12 वीं में कुल 52 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक , 13 विद्यार्थियों ने 80 % से अधिक अंक , 14 विद्यार्थियों ने 70 % से अधिक अंक अर्जित किए है। समीक्षा खरब ( 96.6 % ) ने प्रथम , डॉली वर्मा ( 96.2 % ) ने द्वितीय , हषर्वीर बारले ( 92.8 % ) ने तृतीय स्थान एवं टोकेश्वर साहू ( 92.4 % ) , दर्शन कोचर (91%) व समृद्ध सिंह ने ( 91 % ) अंक अर्जित किये है।

10 वी और 12वी के टॉपर बच्चो ने विद्यालय के साथ पूरेनगर को गौरवान्वित किया है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पी . एक्का ( जी एम , नंदिनी माइंस ) एवं क्षेत्रीय निदेशक डीएवी छतीसगढ़ प्रशांत कुमार ने विद्यालय के प्राचार्य के साथ स्कूल के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!