अहिवारा- अहिवारा नगरपालिका क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली बंद को लेकर नगरवासी काफी समय से परेशान चल रहे थे। बता दे कि अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में कुछ माह पूर्व बिजली मेंटनेंस के नाम पर घंटो बिजली बंद करके मेंटनेंस का कार्य किया गया था। परंतु उसके बावजूद बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली बंद कर देने और कही भी फाल्ट होने पर पूरे नगर की बिजली बंद कर देने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारी का फोन हमेशा रहता है कवरेज से बाहर
आपको बता दे कि जब भी बिजली कटौती या अन्य बिजली से सम्बंधित शिकायत के लिए अहिवारा जेई को फोन लगाया जाता है, तो उनका नंबर हमेशा आउट ऑफ कवरेज मिलता है। जो कि एक अधिकारी के द्वारा जानबूझ कर इस प्रकार का फोन का जवाब न देना और आउट ऑफ कवरेज कर देना उनकी घोर लापरवाही को दर्शाता है। यह कहा जा सकता है की जनता की तकलीफों से इनका दूर दूर तक कोई वास्ता नही है। या शायद इनकी इस प्रकार की लापरवाही का उनके बड़े अधिकारियों को भनक नही है।
अहिवारा के युवाओं ने दी चेतावनी कहा कि अब बर्दाश्त से बाहर , कार्य को सुधारो नही तो विरोध प्रदर्शन के लिए रहो तैयार
“हमर अहिवारा” ग्रुप के सदस्यों के द्वारा आम जनता के बैनर तले इस समस्या के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक के साथ दुर्ग कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे कहा गया है कि इस प्रकार से जनता को परेशान करना बंद करे नही तो उग्र विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहे। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से एल. के. पांडे, पदम जैन, अंशुल सिंह, अमित यादव, राजा चौहान, विमल सोनी, अतुल सोनी, हिमालय सेन, चंद्रशेखर साहू, गौरव साहू आदि अहिवारा के जागरूक नागरिक थे।