अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव राहुल तिवारी और आशिक हुसैन के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं को जानकर महाविद्यालय के प्रबंधक से लम्बी चर्चा की जिसके बाद ये निष्कर्ष निकाला गया कि छात्रों को उत्तरपुस्तिका को जमा करने के लिए अतिरिक्त दो दिनों का समय दिया जाएगा।
छात्रों को हो रही थी परेशानी , कोरोना गाइड लाइन के नियमो का भी नही हो रहा था पालन – राहुल तिवारी
अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव राहुल तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में पहले उत्तरपुस्तिका को जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून थी। जिसे लेकर छात्रों में असमंजस की स्तिथि उतपन्न हो गई थी। जिसके बाद छात्र 10 जून को महाविद्यालय में बड़ी संख्या में उत्तरपुस्तिका जमा करने पहुंच गए थे।
जिसमें कोरोना के संक्रमण को भी दरकिनार कर दिया गया था , जिसकी शिकायत हमे महाविधालय के छात्र-छात्राओं द्वारा फोन पर बताई गई , फिर इसकी खबर मिलते ही हमारे अजीत जोगी छात्र संगठन नेता व कार्यकर्ताओं के साथ हमने कॉलेज प्रबंधन से इस गंभीर विषय पर छात्र-छात्राओं की परेशानी और कोरोना संक्रमण को लेकर उपजी असमंजस की स्थिति को लेकर चर्चा करी और प्रबंधन से तिथि को आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया । जिसके बाद प्रबंधक ने हमारी बातो को रखते हुए उत्तरपुस्तिका को जमा करने की तारीख को बढ़ा कर 12 जून कर दिया गया जिसके बाद सैकड़ो छात्रों ने राहत की सांस ली और महाविद्यालय के सभी छात्रों ने अजीत जोगी छात्र संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।