अमित जोगी ने प्रदेश की पत्रकारिता के भेद-भाव को लेकर कसा तंज कहा इस पहेली को मैं बुझ नहीं पाया

amit jogi
image0courtesy-fb-profile-amitjogi
छत्तीसगढ़ – प्रदेश सरकार के द्वारा 18+ के टीकाकरण में लगाए गए आरक्षण के विरुद्ध जनता कांग्रेस जोगी के पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा कुछ दिन पहले सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर करी गयी थी। जिसपे हाइकोर्ट द्वारा सरकार से दो दिन में जवाब तलब किया गया था और कहा गया था की बीमारी गरीबी या अमीरी देख कर नहीं आती और इस पर आरक्षण के आधार पर वरीयता नहीं दी जा सकती है। जिसके बाद से ही राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अमित जोगी के इस याचिका के सम्बन्ध में प्रमुखता से खबरे प्रकाशित की गयी थी। पर प्रदेश की पत्रकारिता में जोगी के नाम को न छाप याचिका के सम्बन्ध में ही खबर प्रकाशित करने के बाद अमित जोगी ने अपने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिये प्रदेश की पत्रकारिता पर तंज कस्ते हुए लिखा है की :-
“छत्तीसगढ़ सरकार के टीकाकरण में भेद-भाव के विरुद्ध मेरी याचिका पर हाई कोर्ट के आदेश को जहाँ देश के सभी अख़बारों-Indian Express, Times of India, Hindustan Times- ने मेरे नाम को प्रमुखता से छापा,वहीं प्रदेश के सारे अख़बारों से मेरा नाम ग़ायब हो गया।इस पहेली को मैं बूझ नहीं पाया।”
देखे उनका ट्वीट :-

Leave a Reply

error: Content is protected !!