एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली ने कोविड 19 के विरुद्ध लोगो की मदद के लिए बढ़ाया अपना हाथ।


(वीडियो- ट्विटर हैंडल अनुष्का शर्मा)

इस वक़्त देश कोरोना की दूसरी लहर से आहत है , लोगो को मदद की सख्त जरूरत है। इसी बीच अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली लोगो की मदद के लिये सामने आए है । अनुष्का और विराट क्राउड फंडिंग के जरिये लोगो की मदद के लिए 7 करोड़ रुपये जुटाएंगे । जो कोरोना से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अनुष्का और विराट ने खुद इस कैंपेन में 2 करोड़ रुपये का दान दिया है , और अब उन्होंने क्राउड फंडिंग के जरिये लोगो से इस कैंपेन में सहयोग करने की अपील की है । इस कैंपेन का नाम ‘इन थिस टूगेदर ‘ #inthistogether है। जो क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म केटो ( ketto) के जरिये लाया गया है।

इस कैंपेन के जरिये जमा हुई सारी राशि ACT ग्रांट्स को सौपी जाएगी जो इसका इस्तेमाल ऑक्सीजन और मेडिकल इक्विपमेंट एवं लोगो की मदद के लिए करेंगे। इस कैंपेन की जानकारी अनुष्का एवं विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!