रायपुर नगर निगम का ऐप लॉन्च : अब शहर वासियों के कामकाज होंगे आसान , होने जा रहा ऐप लॉन्च जाने कौन से काम होंगे आसान

मोर महापौर मोर द्वार

रायपुर- रायपुर नगर निगम के महापौर ऐजाज ढेबर ने रायपुर वासियो के लिए एक खास ऐप लॉन्च किया हैं। महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर शहरवासियों के काम-काज को आसान बनाने के लिए इस ऐप को लांच करने जा रहे हैं।

आप को बता दे कि यह ऐप ‘मोर महापौर मोर द्वार’ योजना के अंतर्गत कल बुधवार 22 जून को लांच किया जाएगा। जिससे अब लोगों को जरूरी काम के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

इस मोर रायपुर ऐप के जरिये लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मतदाता सूची में आधार को लिंक कराना, पानी-बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का निदान आसानी से हो सकेगा। इस ‘मोर रायपुर’ ऐप के लिए बुधवार को रायपुर जवाहर मार्केट में ऑफिस का उद्घाटन किया जाएगा।

रायपुर मेयर होंगे आपके द्वार , 27 जून से मोर महापौर-मोर द्वार

रायपुर मेयर एजाज़ ढेबर 27 जून से रायपुर के हर वार्ड में डोर टू डोर जाएंगे। मेयर एजाज़ रायपुर के नागरिकों को सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं सुविधाजनक ढंग से सुलभ कराने और उनसे मिलने वाली शिकायतों एवं सुझावों के तुरंत निराकरण के लिए “मोर महापौर-मोर द्वार” कार्यक्रम के तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर, नगर निगम परिषद, आयुक्त, पार्षदगण व संबंधित क्षेत्र के अधिकारी नियत तिथी को निर्धारित वार्ड में उपस्थित रहेंगे।

अब महापौर से कर सकेंगे सीधे शिकायत

इस कार्यक्रम के तहत अब रायपुर की जनता अपने महापौर से दूरभाष के माध्यम से जन समस्या एवं सुझाव प्राप्त करेंगे। इसके लिए कोई भी नागरिक 27 जून से 01 अगस्त 2022 तक निर्धारित वार्ड के संबंध में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दूरभाष नंबर 9111666201/ 9301953201 पर महापौर से सीधे संवाद साध सकेंगे। इस संवाद से मिलने वाले सुझाव या समस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों को इसके निराकरण के लिए फौरन निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही चिन्हित समस्याओं की जानकारी लेने के लिए महापौर, परिषद सदस्य एवं अधिकारियों के साथ खुद भी क्षेत्र का दौरा करेंगे।

रायपुर में अब यह निम्न कार्य होंगे आसान

कार्यक्रम के अंतर्गत पानी, बिजली, साफ-सफाई, सड़क, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण एवं संधारण कार्य, नल कलेक्शन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण संबंधी, मतदाता सूची आदि सेवाओं के संबंध में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य शासकीय विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, श्रम, समाज कल्याण,चिकित्सा, राजस्व विभाग आदि के जुड़ी नागरिक सेवाओं की आम नागरिकों तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित करी जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!