दुर्ग – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर तेजी से कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बीते दिनों केबिनेट की बैठक में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में 10 प्रतिशत की सीमा शिथिल कर दी थी। जिले में सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर तेजी से कार्यवाही की जाएगी। कार्यालय सहायक श्रमायुक्त दुर्ग में पदस्थ श्री अशोक मिश्रा श्रम निरीक्षक का कोविड के कारण 10 मई को निधन हो गया। उनके आश्रित श्री अंकुर मिश्रा द्वारा 31 मई 2021 को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु कार्यालय सहायक श्रमायुक्त दुर्ग में आवेदन प्रस्तुत किया । जिससे श्रमायुक्त कार्यालय अटल नगर नवा रायपुर में उसी तिथि को प्रस्तुत किया गया और 02 जून 2021 को तीन दिन के अंदर ही श्री अंकुर मिश्रा को लिपिक के पद पर कार्यालय उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य दुर्ग में नियुक्ति प्रदान की गई है। तीन दिवस के भीतर आवेदन और नियुक्ति पीड़ित परिवार को निःसंदेह कुछ सहायता प्रदान करेगा। श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर का यह प्रयास प्रशंसनीय है। यह जानकारी आर. के. प्रधान सहायक श्रमायुक्त दुर्ग द्वारा दी गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने चार लोगों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई। इन सभी प्रकरणों में 10 प्रतिशत की सीमा शिथिलता का लाभ मिला है।