दुर्ग – नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के मुख्य मार्ग कृष्णा टाॅकिज सड़क का डामरीकरण 1 करोड़ 49 लाख 60 हजार की लागत से होगा। इस कार्य के लिए दुर्ग ग्रामीण के विधायक व प्रदेश के गृह व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भूमिपूजन किया। वे 3 अलग-अलग स्थानों में कुल 3 करोड़ 67 लाख रूपए का विकास कार्य करने श्रीफल तोड़कर नागरिकों को समर्पित किए।
गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से चर्चा करते कहा कि कोरोना काल की वजह से विकास की गति में थोड़ा विराम अवश्य लगा है, लेकिन प्राथमिकता के आधार पर वे स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान श्री साहू ने कृष्णा टाॅकिज रोड पर होने वाले डामरीकरण कार्य के लिए नारियल फोड़कर और 3 करोड़ के नाली, सीसी रोड, सामुदायिक भवन समेत उद्यान निर्माण भूमिपूजन शिलालेख का अनावरण किया। इस मौके पर आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री साहू ने किया ओपन जिम का उद्घाटन…
भूमिपूजन के दौरान गृहमंत्री ने तालपुरी बी ब्लाॅक में लगाए गए ओपन जिम का लोकार्पण शिलालेख अनावरण कर किया। इस दौरान गृहमंत्री ने ओपन जिम में लगाए व्यायाम उपकरण का अवलोकन भी किया। उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री ने रिसाली निगम क्षेत्र के 30 अलग-अलग स्थानों में ओपन जिम स्टाल करने राशि स्वीकृत कराया है।
मुक्तिधाम में कराया फ्रिजर उपलब्ध…
क्षेत्रिय विधायक व मंत्री ने आवश्यकता के अनुरूप सभी क्षेत्रों और वर्ग के लिए कार्य योजना तैयार कर विकास को गति दे रहे है। उन्होंने रिसाली मुक्तिधाम में 2 बाॅडी फ्रिजर भी उपलब्ध कराया है। जिसका उपयोग शोक संतप्त परिवार अंतिम संस्कार के पूर्व शव को सुरक्षित रखने कर सकते है।
मंत्री साहू ने दिए निर्देश…
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि व नागरिकों से पेयजल की जानकारी ली। रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे, नोडल अधिकारी श्री रमाकांत साहू व कार्यपालन अभियंता श्री सुशील कुमार बाबर को निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में गंदा पानी की शिकायत है वहां पेयजल उपलब्ध कराने उचित व्यवस्था करे। स्थाई समाधान निकालते हुए वाटर प्यूरीफिकेशन मशीन (3 जगहों) पर स्टाल कराने की व्यवस्था करे।