कर्नाटक – कर्नाटक के उडुपी जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है यहां बुधवार को 6 साल की एक बच्ची की गले में चॉकलेट फंसने से मौत हो गई । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बच्ची ( सामन्वी पुजारी ) अपने घर पर थी और स्कूल जाने के लिए स्कूल बस में चढ़ने वाली थी ।
पुलिस के मुताबिक सुबह सामन्वी स्कूल नही जाना चाहती थी , बाद में माता – पिता और परिवार के सदस्यों ने उसे स्कूल जाने के लिए मना लिया , उसकी माँ सुप्रीता पुजारी उसे मनाने के लिए एक चॉकलेट भी दी इसी बीच स्कूल वैन आ गई , जिसे देखकर सामन्वी ने जल्दबाजी में चॉकलेट रैपर के साथ ही चॉकलेट खा ली , वह खाते ही दम घुटने के कारण वह बस के गेट के से पास ही बेहोश होकर गिर पड़ी ।
अस्पताल ले जाने से पहले हुई मौत
परिवार वालो और बस के ड्राइवर ने सामन्वी को होश में लाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह बेहोश रही , इसके बाद परिवार के लोग उसे पास के हॉस्पिटल ले गए , लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , इसके बाद सामन्वी की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए मणिपाल केएमसी हॉस्पिटल की मॉर्म्युरी में भेज दिया गया है । घटना की जांच कर रही बेंदूर पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट हो पायेगा , वहीं स्कूल ने सामन्वी की मौत के बाद अवकाश की घोषणा कर दी सामन्वी विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली क्लास की छात्रा थी ।