बिजली कनेक्शन कटने के फ़र्ज़ी मेसेज से रहे सावधान, CSPDCL ने जारी की एडवाइजरी ,किसी भी फ़र्ज़ी लिंक पर न करे क्लिक।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को साइबर ठगों के झांसे में न आने और इससे सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है । साइबर ठग बिजली कंपनी के नाम से फ़र्ज़ी मैसेज भेजकर उपभोक्ताओं को अपना टारगेट बना रहे हैं । ठगों द्वारा उपभोक्ताओं को कभी बिजली कनेक्शन काटने तो कभी बिजली बिल भुगतान में सुधार के नाम पर मैसेज भेजा जा रहा है और कॉल के द्वारा उपभोक्ताओं को ऐप डाउनलोड कराकर ऑनलाइन ठगी का शिकार भी बना रहे है। इससे सावधान रहने के लिए बिजली कंपनी ने टोल फ्री नंबर 1912 में संपर्क करने की सलाह दी है ।

बिजली कंपनी द्वारा जारी एडवाइजरी।

बिजली कंपनी द्वारा जारी की गई एडवाइजरी

बिजली कंपनी ने लोगो की सावधानी के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमे कहा गया है कि बिजली बिल भुगतान न होने पर कनेक्शन काटे जाने संबंधी सूचना मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भेजकर साइबर ठग उपभोक्ताओं को गुमराह कर अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने कहा कि ऐसे फ़र्ज़ी मैसेज को पहचान कर इससे सावधान रहें एवं इनके द्वारा भेजी गई किसी भी लिंक पर क्लिक न करें ।

इस तरह के फ़र्ज़ी मैसेज से रहे सावधान।

Leave a Reply

error: Content is protected !!