Bhilai Breaking : पशु मांस की तस्करी का पर्दाफाश, महाराष्ट्र से भिलाई लाया था खपाने, 148KG मीट जप्त, शिवसैनिकों का फूटा गुस्सा

भिलाई- भिलाई में फिर से एक बार गौ तस्करी का मामला सामने आया है। पशु मांस तस्कर बेखौफ होकर ट्रेन से शहर में मांस की तस्करी कर रहे हैं। जिसका भिलाई की GRP टीम ने इसका पर्दाफाश किया है। रेलवे की RPF ने तस्करों से 148 KG मीट की तस्करी करते 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक 1 दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

जानकारी अनुसार मांस तस्कर ट्रेन नंम्बर 12856 इंटर सिटी एक्सप्रेस के आगे तरफ की जनरल बोगी में अवैध पशु मांस महाराष्ट्र के आमगांव से लेकर भिलाई छत्तीसगढ़ आ रहे थे। 148 किलो से अधिक पशु मांस जब्त किया गया है। ट्रेन के जरिये अवैध रूप से पशु मांस लाने वाले रैकेट के विरूद्ध यह रेलवे पुलिस की अब तक कि बड़ी कार्रवाई है।

भिलाई में पशु मांस तस्कर पकड़ाया

इस मामले में RPF पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम भागवत चामलाटे पिता विष्णु चामलाटे जिसकी उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्भार टोली थाना आमगांव जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) का रहने वाला है। यह कार्यवाही शासकीय रेल पुलिस रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिलना कुरे के नेतृत्व में की गई है।

दरअसल GRP को उनके मुखबिर से खबर मिली थी कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रैन में नागपुर बिलासपुर एक्सप्रेस के आगे तरफ जनरल बोगी से अवैध पशु मांस प्लास्टिक झोला में रखा हुआ है। जिसके बाद इस मामले में तुरंत एक्शन लिया गया। जिसके बाद तस्करों के हवाले से 5 झोले से 148 किलो ग्राम मांस जब्त किया गया है। प्लेटफार्म नं 01 पावर हाउस रेलवे स्टेशन रायपुर छोर तरफ लेकर उतरने पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया , तो दूसरा पुलिस का देख कर मौके से भागने में कामयाब हो गया।

शिवसैनिकों ने किया विरोध

वही जब इस मामले की खबर शिवसैनिक कार्यकर्ताओ को लगी तो वे सब पावरहाउस स्टेशन पहुच गए थे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह फिर से शहर में शांति भंग करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी शहर में गौ मांस पकड़ाया है। पुलिस अगर मामले में गंभीरता नही बरतेगी तो हम लोग गौ मांस की तस्करी करने वालो को पकड़ कर सजा देंगे।

अपराध कायम कर भेजा गया जेल

वही आरपियों के विरुद्ध अपराध क. 83/22 धारा 10 छ.ग. कषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कायम करके आरोपी को गिरफ्तार कर दुर्ग न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया है। वही इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उक्त कार्रवाई में नीमक आर के. बोझ थाना प्रभारी जीआरपी भिलाई, सउनि. महेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी जीआरपी चरोदा एवं थाना/चौकी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!