भिलाई : BSP क्वाटर्स मे रहने वालों को प्रबंधन ने 12 वर्ष के मकान किराया,बिजली ,पानी,सफाई के बकाया राशि का थमाया नोटिस ,आम आदमी पार्टी ने कहा लिमिटाशन एक्ट के तहत 3 वर्ष से ज्यादा पुरानी राशि की वसूली का प्रावधान नही

आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने खुर्सीपार निवासियों के साथ जाकर बीएसपी अधिकारियोंको ज्ञापन सौपा

भिलाई- भिलाई नगर विधान सभा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह ने बताया की बीएसपी क्वार्टर में लाइसेंस लेकर रहने वाले रहवासियों को बीएसपी के द्वारा 12 वर्ष से मकान किराया बिजली बिल, सफाई कर तथा अन्य प्रभार की राशि लगभग एक लाख पचास हजार जमा करने का नोटिस दिया गया साथ में एक शपथ पत्र का प्रारूप दिया जिसमें क्वार्टर प्राप्त करने वाले को शपथ पत्र को 15 दिन के अंदर भरकर जमा करने का मौखिक आदेश दिया आम आदमी पार्टी भिलाई नगर विधानसभा के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह को खुर्सीपार बीएसपी क्वार्टर के रहवासियों ने इस विषय पर मदद चाही।

आप जिला अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के विधि सलाहकार से जब इस विषय पर अभिमत देने की बात की तो विधि विशेषज्ञ ने बताया की कानूनी तौर पर लिमिटेशन एक्ट के तहत 3 साल से ज्यादा पुरानी बकाया राशि की वसूली का प्रावधान नहीं है इस अभिमत को लेकर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने पीड़ितों के साथ जाकर बीएसपी अधिकारियों से चर्चा की उन को ज्ञापन सौंपकर इस विषय पर मार्गदर्शन करने को लिखा हमने अधिकारियों को बताया कि 3 साल से ज्यादा पुरानी वसूली का प्रावधान नहीं है कृपया इस पर आगे की स्थिति को स्पष्ट करें
करोना की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें राशि जमा करने के लिए 6 माह से ज्यादा का समय दिए जाने की मांग की जिस पर उनके द्वारा सहमति मौखिक सहमति लिखित में देने की बात कही। लगभग 50 रहवासियों को नोटिस प्राप्त हुआ है। ज्ञापन सौपने वालो में विशेष रूप मेहरबान सिंह ,जसप्रीत ,रामपाल,गौतम चंद्रकांत पटेल शिखा ,शिवा शेट्टी आदि आम आदमी के साथ खुर्सीपार क्षेत्र के रहवासी थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!