भिलाई- दुर्ग जिले के भिलाई से एक शिक्षक के द्वारा मासूम के साथ गंदी हरकत कर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। दरअसल संगीत शिक्षक ने कक्षा सातवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है। वही इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित संगीत शिक्षक को छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद से गुमसुम थी छात्रा
शिक्षक के द्वारा करी गई छेड़छाड़ की इस घटना के बाद से करीब दो दिन तक पीड़ित छात्रा घर मे चुपचाप और गुमसुम रहने लगीं थी और किसी से इस घटना के बारे में जानकारी नहीं दी थी। जब उसके परिजनों ने नोटिस किया और उसके गुमसुम और चुप रहने का कारण पूछा तो पीड़ित छात्रा ने किसी तरह अपनी मौसी को इस संबंध में आरोपित संगीत शिक्षक की हरकत के बारे में जानकारी दी गयी।
छात्रा को अकेले पाकर करी गंदी हरकत
आपको बता दे कि यह पूरा मामला भिलाई के कोहका में स्थित एक स्कूल का है। स्कूल में एक शिक्षक बच्चो को संगीत का विषय पढ़ाता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में पदस्थ संगीत शिक्षक रामअवतार कलिहारी बच्चों को संगीत सिखाता है। एक सितंबर को स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा को अकेले पाकर उसे अपने पास बुलाया और फिर उसके साथ छेड़खानी करने लगा।
जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर संगीत शिक्षक को कक्षा सातवीं की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
आपको बता दे कि छात्रा के माता-पिता मरोदा एरिया में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। वही पीड़ित बच्ची अपनी मौसी के घर पर ही रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है। इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा की मौसी ने भी स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी गई तो प्रबंधन ने स्कूल की बदनामी का हवाला देते हुए हमे चुप रहने के लिए कहा था। जब घरवाले नहीं माने तो प्रबंधन ने उन्हें धमकी भी दी थी।