भिलाई – इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम भिलाई के सभी जोन क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैलियां निकाली गई, भिलाई शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए शपथ लिया गया, जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी झाड़ू लेकर कचरों की सफाई की। देश में पहली बार इंटरसिटी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई में भी हमर भिलाई के नाम से टीम का गठन किया गया है।
महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के अपील पर आज सभापति गिरवर बंटी साहू, स्वच्छता विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, महापौर परिषद के सदस्य आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गवई, रीता सिंह गेरा, मन्नान गफ्फार खान, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या व जलंधर सिंह, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर धनराज पांडे, पार्षद हरिओम तिवारी, एन शैलजा राजू, इंजीनियर सलमान, ईश्वरी नेताम, सेवन ठाकुर ने लोगो के साथ मिलकर स्वच्छता संबंधित गतिविधियां अपनाते हुए जन जागरूकता प्रसारित किया। इस दौरान अधिकारियों में विशेष रूप से जोन आयुक्त मनीष गायकवाड सहायक अभियंता आलोक पसीने, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सुदामा परघनिया, अंकित सक्सेना, महेश पांडे, वीके सैमुअल, अनिल मिश्रा एवं स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र बंजारे, पीआईयू शुभम पाटनी एवं अभिनव ठोकने आदि मौजूद रहे।