भिलाई की आकर्षी ने कॉमनवेल्थ गेम में जीता रजत पदक, टीम का हिस्सा रही आकर्षी ने प्रदेश के साथ देश का नाम किया रोशन, आकर्षी ने कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नही

छत्तीसगढ़- भिलाई की 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित हुए commonwealth games कामनवेल्थ गेम्स-2022 में भारतीय दल का हिस्सा रहीं। भारतीय दल को सिल्वर से संतोष करना पड़ा, दल का हिस्सा रही छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने दल के साथ रजत पदक जीता है । महिला युगल मुकाबले में आकर्षी ने अपने दोनों मुकाबलो में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करी थी । आकर्षि ने बताया कि सभी को स्वर्ण पदक की उम्मीद थी , लेकिन सिल्वर से संतोष करना पड़ा ।

वहीं, आकर्षी ने चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने मैच से लेकर टीम गेम में बहुत कुछ सीखा है। आगे आकर्षी ने कहा कि आने वाले समय में देश के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे। आकर्षी ने बताया कि यहा तक पहुँचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। जिसके पीछे उनके माता-पिता का बड़ा योगदान है। आकर्षी कश्यप ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। परिश्रम से ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। आपको बता दे कि आकर्षी, बैडमिंटन में इंडिया रैंकिंग नंबर वन और वर्ल्ड में 57वीं रैंक पर हैं।

जानिए आकर्षी की उपलब्धियां

  1. 01 इंडिया रैंकिंग
  2. 57वीं वर्ल्ड रैंकिंग
  3. 52 गोल्ड मेडल
  4. 23 सिल्वर मेडल
  5. 18 ब्रांज मेडल

Leave a Reply

error: Content is protected !!