छत्तीसगढ़- मणिपुर के इंफाल में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से भिलाई के जवान के शहीद हो जाने की खबर सामने आई है। बात दे कि भिलाई नेहरू नगर ईस्ट के रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय शहीद हो गए हैं । बता दे कि कपिल देव 107 बटालियन गोरखा राइफल्स मणिपुर में तैनात थे।कुछ दिन पहले ही लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय मणिपुर के नोनी जिले के तुपुल में रेलवे ट्रैक व स्टेशन निर्माण कार्य के स्थल पर एक बड़े भूस्खलन के बाद से लापता हो गए थे। रविवार को रेस्क्यू बाद उनका शव बरामद कर लिया गया है।
आप सभी को बता दें की मणिपुर के नोने जिला अंतर्गत जिरिबम रेलवे लाइन और स्टेशन निर्माण का कार्य चल रहा है। यह क्षेत्र बोडो उग्रवादियों की वजह से प्रदेश का सबसे रिमोट और संवेदनशील एरिया में से एक है। इसलिए रेलवे निर्माण कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा के लिए यहा पर भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी की कंपनी 107 को तैनात किया गया है। वही लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव टीम के कमांडर हैं और बीते तीन वर्षों से वे वहां पर पदस्थ हैं।
आखरी बार घर पर हुई थी बात उसके बाद से थे लापता
जब यह घटना घटी थी उस समय कपिल रात में अपने घर पर अपनी माँ और बहन से फोन पर बात कर रहे थे। तभी अचानक जोरदार गड़गड़ाहट की आवाज आई जिसके बाद उन्होने घर वालो से बाद में बात करता हु कहकर के फोन काट दिया उसके बाद से कपिल लापता हो गए थे।
जिसके बाद लैंडस्लाइड में फंसे लोगों को खोजने और इउन्हें सुरिक्षत निकालने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन लगातार बारिश होने से सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न कर रही थी। घटना बुधवार रात करीब साढ़े 12.30 बजे मणिपुर के इंफाल में निर्माणाधीन जिरिबम रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन पर हुई थी । शहीद के शव को अब उनके गृह ग्राम पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। उनके शहीद होने की खबर के बाद शहर में प्रदेश और भिलाई में मातम सा माहौल है।