बालोद- यात्री बस अर्जुंदा में राजनांदगांव से गुंडरदेही मार्ग पर चलने वाली शर्मा ट्रेवल्स की बस पलट गई। यह घटना शनिवार की शाम तकरीबन 5ः15 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में मौके पर ही बस कंडक्टर पन्नाालाल साहू निवासी मुड़खुसरा (30) की मौत हो गई और वहीं 20 यात्री के घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से पांच को राजनांदगांव रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस जब पलटी तो कंडक्टर के साइड ही बस पूरी तरह से दब गई। जिसे जेसीबी बुलाकर और आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से बस को सीधा किया गया । तब तक कंडक्टर पन्नालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के समय बाकी यात्री चीख-पुकार करते रहे। जिन्हें भी काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
संजीवनी 108 की 2 गाड़ियां मौके पर घायलों को लेने के लिए पहुंची थी। घायलों को अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर इनका इलाज जारी है। घायलों में महिला पुरुष और वृद्धो की अधिकता है। सभी बालोद व आसपास जिले के रहने ही वाले हैं।
वही गंभीर रूप से 5 घायलों को अर्जुंदा से राजनांदगांव रेफर किया गया। उनमें शीला बाई, भानमती, सुनील, देवेश शामिल हैं। एवं बाकी यात्रियों का इलाज अर्जुंदा में चल रहा है। डाक्टर देवेंद्र बोरकर सहित उनकी टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है। बस कैसे पलटी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आशंका है कि पट्टा टूटने की वजह से यह हादसा हुआ होगा।