Bilaspur News: बंद पड़े ढाबे में आबकारी का छापा, भारी मात्रा में देशी शराब की बोतल बरामद

बिलासपुर- (Bilaspur News) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र के एक बंद ढाबे में युवक ने शराब बिक्री के लिए छिपा रखी थी।

बिलासपुर में अवैध शराब पर आबकारी का छापा

इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापामारी कर 20 पव्वा देशी शराब को जब्त कर लिया है। वही उस युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करी गई है। बताया गया है कि आरोपी युवक को पुलिस ने पहले भी आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था।

बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली थी कि एक युवक जरहाभाठा में देशी शराब की बोतल बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जरहाभाठा मिनीबस्ती में रहने वाले दिलीप बंजारे उम्र 35 को पकड़ा।

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में युवक जवानों को घुमा फिरा के जवाब दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उस पर जब कड़ाई करी तो उसने अपने बंद ढाबे में शराब की बोतलें छिपाकर रखने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने उस युवक की मौजूदगी में ढाबे को खुलवाकर 20 पव्वा देशी शराब जब्त कर ली है।

वही युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने पहले भी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मारपीट का मामला भी दर्ज है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!