रायपुर– अगर आप राजधानी रायपुर (Raipur) शहर के रहवासी है या फिर आप 24 अगस्त याने की आज रायपुर जाने का प्लान कर रहे हो तो आप कल भाजयुमो (BJYM) के धरना प्रदर्शन में घण्टो जाम में फंस सकते है। जानिए कैसे घण्टो की जाम से आप अपने आप को बचा सकते है। दरअसल 24 अगस्त 2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर निगम के पास धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन प्रस्तावित है जिसे ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर (traffic police Raipur) द्वारा निम्नानुसार मार्ग प्रतिबंधित एवं डायवर्सन व्यवस्था किया गया है।
निम्नलिखित मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-
- कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
- शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
- महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
- शास्त्री चौक से खजाना चौक
- आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
- केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
- पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक
सुगम मार्ग एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं –
- शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवागमन करेंगे ।
इसी प्रकार शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की और आवागमन कर सकते हैं - कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन8 चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं ।
- सर्किट हाउस एवं कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक आवागमन कर सकते हैं ।
दिनांक 24/08/22 को भाजयुमो द्वारा प्रस्तावित सी एम हाऊस घेराव के दौरान कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के पार्किंग एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु जैसे बी टी आई मैदान परिसर, जिला अस्पताल पण्डरी के पास स्थित प्रगति मैदान , अग्रसेन चौक स्थित भैंसथान मैदान , इण्डोर तथा आउटडोर स्टेडियम परिसर बूढ़ा तालाब, परिक्रमा पथ एवं महाराज बंध तालाब के किनारे दोनों ओर कैलाशपुरी टर्निंग के पास तथा नया बस स्टैंड (आई एस बी टी परिसर भाटागाॅव ) पार्किंग स्थल हेतु चिह्नित किया गया।
धरना स्थल आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
- दुर्ग – भिलाई – बेमेतरा की ओर से आने वाले वाहन चालक : – टाटीबंध चौंक – रायपुरा कुशालपुर – भाठागांव से चांदनी चौंक परिक्रमापथ पार्किंग , मारवाड़ी श्मशानघाट पार्किंग , कैलासपुरी ढाल पार्किंग एवं आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे ।
- कबीरधाम / बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक : – टाटीबंध चौंक से मोहबा बाजार जी.ई. रोड होकर आजाद चौंक से हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पार्किंग स्थल एवं भैंसथान ग्राउण्ड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगें ।
- जगदलपुर / गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहन चालक :- कमल विहार से पचपेड़ीनाका चौंक होकर पुजारी पार्क पार्किंग एवं एफ.एस. एल . पार्किंग , दानी गर्ल्स एवं डिग्री गल्स कालेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे ।
- महासमुंद सराईपाली की ओर से आने वाले वाहन चालक : – तेलीबांधा से रिंग रोड -1 होकर भाठागांव चौंक से रावणभाठा पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे ।
- बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन चालक :- विधानसभा चौंक से लोधीपारा चौंक होकर पण्डरी बस स्टैण्ड पार्किंग स्थल , बीटीआई ग्राउण्ड पार्किंग एवं प्रगति मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे ।