महासमुंद की रथ यात्रा में बहा खून , 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या ।

महासमुंद – छत्तीसगढ़ के महासमुंद में शुक्रवार को रथ यात्रा के दौरान एक युवक की हत्या हो गई , पुरानी लड़ाई के चलते यहाँ 2 गुट आपस मे झगड़ बैठे जिसमे इसमें 17 साल के एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया , और 2 लोग अभी घायल बताये जा रहे है , जिसमे से एक कि हालात गंभीर है , इस घटना के के बाद गुस्साए लोगों ने परिजनी के साथ रोड पर जाम लगा दिया , पुलिस ने इस घटना पर कार्यवाही करते 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है , मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है

भीड़ में धक्का मुक्की के बाद चालू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक वार्ड 15 के रहने वाले महलपारा निवासी धरमसिंह चौहान का बेटा दुष्यंत चौहान ( 17 ) , भतीजा लक्ष्मण चौहान और नाती अंकित चौहान तीनों शुक्रवार को शाम लगभग 6 बजे रथयात्रा देखने के लिए राजमहल मैदान पैदल गए थे तभी मेले में भीड़ के कारण धक्का मुक्की होने लगी , लगभग 8:30 बने दुष्यंत चौहान के साथ दूसरे गुट में विवाद चाकू हो गया और विवाद इतना बढ़ा की दूसरे गुट ने चाकू निकाल लिया , और हमला कर दिया मेले में भीड़ के चलते रात करीब 8.30 बजे धक्का – मुक्की होने लगी । बात इतनी बढ़ी कि दुष्यंत चौहान सहित दूसरे गुट में विवाद शुरू हो गया । इस पर आरोपियों ने चाकू निकाल लिया और हमला कर दिया ।

( image by – DB )

जानकारी के मुताबिक चाकूबाजी में दुष्यंत चौहान , लक्ष्मण चौहान और अंकित चौहान घायल हो गए कर चाकूबाजी के कारण मेले में हड़कंप मच गया जिसके बाद दुष्यंत वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा , पुलिस तीनो को लेकर हॉस्पिटल पहुंची जहां दुष्यंत ने उपचार के दौरान दुम तोड़ दिया , बाकी दोनों का उवचार अभी भी चल रहा है जिसमे एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है ।

परिजनों ने यह कहा है कि संजय नगर निवासी गणेश जायसवाल ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया , पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने वारदात में उपयोग चाकू और दोनों बाइक भी जब्त कर ली है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!