मनोरंजन – बॉलीवुड की एक्ट्रेस विधा बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेरनी’ के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। वहीं विधा बालन की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शेरनी’ का ट्रेलर बुधवार को amazon prime video द्वारा रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘शेरनी’ का 2 मिनट 26 सेकेंड का है ये ट्रेलर, फिल्म में विधा बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। ट्रेलर में भी विद्या बालन के किरदार में एक सशक्त महिला को दिखाया है।
ट्रेलर में फिल्म की कहानी एक टाइगर रिजर्व के बारे में है, जहां एक टाइगर आदमखोर हो जाता है, आस-पास के इलाके के लोग एवं गांव वाले परेशान हैं। ऐसे में इस मामले को संभालने के लिए एक महिला अफसर की यहां नियुक्ति की जाती है। विधा बालन अपने काम को लेकर बहुत संजीदा हैं और जी-जान से इसे संभालने में लग जाती हैं।
देखे फ़िल्म शेरनी का ट्रेलर…
हालांकि उनकी इन्ही कोशिशों में आड़े आती है, वहां काम करने वाले बाकी लोगों की पुरुष प्रधान सोच और कुछ हद तक गांव का माहौल भी है। विधा बालन इस पूरे हालात को किस तरह हैंडल करती हैं और उस आदमखोर बाघ का आखिर क्या होगा यही फिल्म की मुख्य कहानी है। जहां तक बात है इस फिल्म की रिलीज की तो इस फ़िल्मको 18 जून को वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म का ट्रेलर यूं तो काफी दमदार है लेकिन एक बात ऐसी है। इतना ही नहीं पूरी फिल्म एक टाइगर रिजर्व के इर्द-गिर्द बुनी गई है।