छ.ग. के पूर्व मंत्री पर लगा गंभीर आरोप, लगातार 8 साल से करते हैं प्रताड़ित , प्रेसवार्ता कर मीडिया के माध्यम से न्याय की लगाई गुहार


(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगढ़ – भारतीय जनता पार्टी के शासन में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रहे डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन सदस्य रामजी भारती की धर्मपत्नी संगीता भारती ने प्रेस वार्ता कर अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखी। संगीता भारती ने बताया कि विगत 8 वर्षों से मारपीट गाली गलौज करते रहते थे। जिसका अपनी मायका तक को जानकारी नहीं था। उन्होंने बताया कि जब पूरा परिवार एक साथ घूमने के लिए पूरी गए हुए थे।

उसी दौरान उनके पति रामजी भारती के मोबाइल में व्हाट्सएप पर असली चैटिंग सरिता देशमुख नाम की अज्ञात लड़की के साथ करते हुए देखा। जब उस चैटिंग के बारे में एवं उस लड़की के संबंध के बारे में ने पूछा तो उन्होंने संगीता से गाली गलौज किया एवं मारपीट भी किया। जिसके बाद से लगातार समय-समय पर किसी भी बात पर गाली गलौज करना और वह यह कहता है। कि मुझ पर शक करती है कह कर मारपीट करते एवं धमकी देते हैं।


उन्होंने बताया कि दिसंबर 2020 में उनके पति द्वारा पूनम कॉलोनी राजनांदगांव स्थित मकान को अपने नाम करवाने के इरादे से षडयंत्र पूर्वक फर्जी हस्ताक्षर करा करके इकरारनामा बनवाया एवं अपने वकील के माध्यम से दबाव पूर्वक उनके पास भेजा और कहा गया कि उस मकान का रजिस्ट्री मेरे नाम से करो। जिसे संगीता ने मना कर दिया। रामजी भारती द्वारा संगीता के मायके एवं उसको फर्जी प्रकरण दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी देता रहा। उक्त सभी के संबंध में राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के पास जाकर सूचना दी गई एवं महिला महिला थाना राजनांदगांव जाकर शिकायत की जहां पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया, जहाँ कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद शिकायत छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन के समक्ष अपनी पीड़ा बताया जिसका किसी प्रकार से अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।


संगीता के नाम पर एलआईसी की बीमा चल रही थी। जिसकी बॉन्ड पर फर्जी हस्ताक्षर कराकर के डेढ़ लाख रुपए आहरण कर लिया गया है। जिसकी शिकायत राजनांदगांव एलआईसी के शाखा प्रबंधक को किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके पति रामजी भारती ने 2021 से उन पर शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा देते हुए उन्हें घर से भगा दिया एवं बच्चों को उनके खिलाफ भड़का कर अपने पास रखा हुआ है। वह अपनी राजनीतिक दबाव का लाभ उठाते हुए कहता है कि 15-20 लाख ले लो और तलाक देकर मामला को खत्म कर दो। उन्होंने यह भी बताया कि यदि मेरी बात नहीं माने तो सभी को जेल भेज दूंगा नहीं तो मरवा दूंगा इस प्रकार रामजी भारती के बोले हुए सभी बात को बताई।


उन्होंने कहा कि रायपुर की सखी सेंटर के माध्यम से माननीय न्यायालय में घरेलू हिंसा का आपराधिक मामला दर्ज करवाया है एवं माननीय न्यायालय की शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने लोकतंत्र के चौथा विश्वसनीय स्तंभ तक अपनी बात रखकर न्याय की गुहार लगाते हुए। माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भुपेश बघेल से अपने पति राम जी भारती पूर्व विधायक डोंगरगढ़ पर उचित कार्यवाही करने कहा। उसकी पत्नी प्रेस वार्ता के दौरान इतनी डरी एवं सहमी हुई थी एवं उसके शरीर कांप रहे थे।

One thought on “छ.ग. के पूर्व मंत्री पर लगा गंभीर आरोप, लगातार 8 साल से करते हैं प्रताड़ित , प्रेसवार्ता कर मीडिया के माध्यम से न्याय की लगाई गुहार

Leave a Reply

error: Content is protected !!