छत्तीसगढ़- मरवाही से एक युवक द्वारा भाजपा के नियुक्ति पत्र के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद नए भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के नाम से जारी किये गए नियुक्ति पत्र के साथ छेड़छाड़ कर वायरल करने की शिकायत करी गयी है।
अपको बता दे कि वायरल नियुक्ति पत्र में अरुण साव का नाम ही हटा दिया गया है। नियुक्ति पत्र के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में जाकर लिखित में शिकायत कर उक्त व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।
वायरल करने वाला कांग्रेस का नेता
आपको बता दें कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल लोकसभा के अध्यक्ष मोहित चौहान के ऊपर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उसने पत्र के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया के वायरल किया और शेयर किया है। कांग्रेस नेता ने वायरल पत्र में नवनिर्वाचित अरुण साव का नाम हटाकर श्रीनिवास मुदलियार का नाम एडिट कर के सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सअप के जरिए शेयर किया है।
इस घटना के बाद भड़के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मरवाही थाने में मोहित चौहान के खिलाफ लिखित आवेदन में शिकायत देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।