CG Ramdaha waterfall: पिकनिक मनाने आया पड़ोसी राज्य MP के 15 लोगो के ग्रुप के 6 सदस्यों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत

कोरिया- छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले (Korea News) में रविवार के दिन एक दर्दनाक घटना घटी जलप्रपात घूमने आए कुछ लोगो मे से 6 की पानी मे डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से 15 लोगों का एक ग्रुप कोटाडोल थाना क्षेत्र के रामदाहा जलप्रपात में घूमने व पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था। जिसके दौरान रामदाहा वाटरफॉल (Ramdaha waterfall) में 7 पर्यटक डूब गए थे, जिनमें से 6 की मौत हो गई, जबकि एक की रेस्क्यू कर के जान बचा ली गई।

Pc- ANI ( CG Ramdaha waterfall)

दरअसल दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के टूरिस्ट स्पॉट में एक समूह पिकनिक मनाने के लिए मध्य प्रदेश से आया था। जिसके बाद यह टूरिस्ट ग्रुप हादसे का शिकार हो गया। इस टूरिस्ट ग्रुप के 6 लोगों की रामदाहा वाटरफॉल (Ramdaha waterfall) में डूबने से मौत हो गई है। सोमवार को सभी 6 मृतकों के शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिया गये है। वही इस विषय मे छत्तीसगढ़ के कोरिया के जिलाधिकारी कुलदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरिया जिले के रामदाहा वाटरफॉल में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक रेस्क्यू ऑपरेशन में बचा लिया गया है। सभी मध्य प्रदेश (MP) के सिंगरौली के रहने वाले थे। सभी 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु सिंह (18) और सुरेखा के पति ऋषभ सिंह (24) के शव रविवार को बरामद किए गए थे। जबकि तीन अन्य पर्यटकों श्वेता सिंह (22), श्रद्धा सिंह (14) और अभय सिंह (22) शव सोमवार को मिले। हादसे के बाद रविवार देररात तक चले रेस्क्यू को ऑपरेशन को सोमवार सुबह फिर से शुरू किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश (madhyapradesh) के सिंगरौली जिले से 15 लोगों का एक ग्रुप कोटाडोल थाना क्षेत्र के रामदाहा वॉटरफॉल पर घूमने और पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। वही ऐसा कहा जा रहा है कि इस समूह के सदस्य संभवत: एक ही परिवार का ही हिस्सा थे। आपको बता दे कि कोरिया जिले में स्थित यह पिकनिक स्पॉट व वाटरफॉल राजधानी रायपुर से करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर है। बताया जा रहा है कि पर्यटक वॉटरफाल में चेतावनी बोर्ड के लगे होने के बावजूद भी पर्यटक गहरे पानी में चले गए थे जिस कारण से वो डूब गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!