बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कार चालक की लापरवाही के कारण दो बाइक सवार लोगो की मौत हो गई दरअसल यहां एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए उसे कार चलाने को दे दी लेकिन लड़की को कार चलाना नही आता था , उसके बॉयफ्रेंड ने उसे कार चलाने के लिए प्रोत्साहित किया , लेकिन जब लड़की ने जैसे ही कार चलाई उसने कुछ दूरी पर दो लोगो को जबरदस्त टक्कर मार दी , टक्कर बहुत ज्यादा तेज थी जिसकी वजह से 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने इस मामले लड़के और उसकी गर्लफ्रैंड दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और कार के मालिक लड़के के पिता पर भी केस दर्ज कर लिया हैं ।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बिलासपुर के समीप कोटा रोड ग्राम नेवरा के पास की है. मुंगेली के रहने वाले रविंद्र कुर्रे नामक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार से निकला था. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को जबरदस्ती कार चलाने के लिए दे दी जबकि उसे कार चलाना नही आता था , लड़की ने कुछ दूर चलकर उत्साह में एक्सीलेटर ज्यादा दबा दिया और इसके कारण उसने सामने से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे 50 वर्षीय शुकुवारा बाई केवट और जेताराम यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि मोटरसायकिल कई मीटर दूर तक सड़क पर घिसटती रही ।
इस एक्सीडेंट में तुलसीराम यादव बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नज़दीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया . दुर्घटना के बाद आसपास के गांव वालों ने लड़के और उसकी गर्लफ्रैंड को धर दबोचा और इसकी सूचना पुलिस को दे दी , पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार मालिक लड़के के पिता पर भी केस दर्ज कर लिया।
तुलसीराम यादव अपने गांव की ही सुकुवारा बाई केवट और अपने ससुर जेताराम यादव का इलाज करवाने जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी जा रहा था. वे दोनों बाइक की पीछे की सीट पर बैठे थे. तुलसीराम यादव दोनों व्यक्तियों की मदद के लिए घर से निकला था, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पैर की हड्डी टूट गई. सिर, कंधे, कमर और घुटनों में गंभीर चोट आई है।